गंगापुर। सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिव्यराज सिंह, स्वीप नोडल अधिकारी विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाडा कैलाश चंद्र बेसर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहाडा राजेश शर्मा के सानिध्य मे ब्लॉक सहाडा के समस्त विधालयो मे 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर मतदाता जागरूकता रेली का आयोजन किया। शहर ब्लॉक में आयोजित हुई रैलीयों में 9300 छात्र छात्राओ ने भाग लिया व शत प्रतिशत मतदान करने की आम जन से अपील की गई। स्वीप कार्यक्रम को लेकर आज समूचे सहाड़ा ब्लॉक में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गांवों में रेली निकाल कर आमजन को मतदान करने की अपील की।